भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की निदेशक मंडल की बैठक में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने व 11वीं में बोर्ड परीक्षा शुरू करने का फैसला एक बार फिर टल गया है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार निदेशक मंडल ने हालांकि नए सत्र से परीक्षा फार्म ऑनलाइन जम करने पर मुहर लगा दी है। बुधवार को पंचकूला में आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण सेमेस्टर सिस्टम खत्म करना व 11वीं में बोर्ड शुरू करने का था। इस पर काफी चर्चा के बाद इसे इस मामले को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया। सूत्रों के अनुसार निदेशक मंडल में सहमति बनी कि इन मुद्दों पर अभी और चर्चा की जरूरत है। इसे अगली बैठक में भी चर्चा की जानी चाहिए। इसके अलावा परीक्षा फार्म ऑनलाइन करने पर सहमति बन गई।
शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में बोर्ड की वेबसाइट का नवीनीकरण कराया है और 15 अगस्त को ही नई वेबसाइट की शुरुआत की गई है। दैनिक जागरण ने पहले ही समाचार प्रकाशित किया था कि नई वेबसाइट में ऑनलाइन फार्म भरने की भी व्यवस्था की जा रही है। इससे बोर्ड का कार्य भी आसान होगा और विद्यार्थियों की परेशानी का भी समाधान हो सकेगा। उन्हें फार्म जमा करवाने के लिए बोर्ड मुख्यालय पर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। सीडीएलयू में लोक प्रशासन में इस साल एमफिल नहीं मुसं, सिरसा : चौधरी देवीलाल विवि से लोक प्रशासन में एमफिल पाठ्यक्रम की पढ़ाई इस वर्ष नहीं होगी। एंट्रेंस टेस्ट केवल दो विद्यार्थियों के पास होने के बाद विवि प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा। विवि ने लोक प्रशासन विषय में एमफिल कोर्स की 20 सीटों के लिए गत 3 अगस्त को प्रवेश परीक्षा ली थी। इसमें 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। रिजल्ट आया तो केवल दो ही विद्यार्थी यह परीक्षा पास कर पाए। इस परिणाम के बाद विवि प्रशासन का भी सिर चकरा गया।
शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में बोर्ड की वेबसाइट का नवीनीकरण कराया है और 15 अगस्त को ही नई वेबसाइट की शुरुआत की गई है। दैनिक जागरण ने पहले ही समाचार प्रकाशित किया था कि नई वेबसाइट में ऑनलाइन फार्म भरने की भी व्यवस्था की जा रही है। इससे बोर्ड का कार्य भी आसान होगा और विद्यार्थियों की परेशानी का भी समाधान हो सकेगा। उन्हें फार्म जमा करवाने के लिए बोर्ड मुख्यालय पर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। सीडीएलयू में लोक प्रशासन में इस साल एमफिल नहीं मुसं, सिरसा : चौधरी देवीलाल विवि से लोक प्रशासन में एमफिल पाठ्यक्रम की पढ़ाई इस वर्ष नहीं होगी। एंट्रेंस टेस्ट केवल दो विद्यार्थियों के पास होने के बाद विवि प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा। विवि ने लोक प्रशासन विषय में एमफिल कोर्स की 20 सीटों के लिए गत 3 अगस्त को प्रवेश परीक्षा ली थी। इसमें 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। रिजल्ट आया तो केवल दो ही विद्यार्थी यह परीक्षा पास कर पाए। इस परिणाम के बाद विवि प्रशासन का भी सिर चकरा गया।